

स्थान : खटीमा
ब्यूरो रिपोर्ट


खटीमा के चकरपुर लालकोठी स्थित शारदा नहर में एक सप्ताह से लापता महिला का शव आज बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।




जानकारी के अनुसार, चकरपुर निवासी गीता देवी एक सप्ताह पूर्व शारदा नहर में छलांग लगा चुकी थीं, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया था। लापता महिला की खोजबीन के प्रयास लगातार जारी थे।



पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।





