
स्थान – अल्मोड़ा
रिपोर्टर – गोविन्द रावत

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर चल रहे ‘ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं’ आंदोलन के बीच स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएँ सरकार तक पहुँचाने के लिए एक शिष्टमंडल गुरुवार को देहरादून रवाना हुआ।

भाजपा नेता खीमानंद जोशी ने बताया कि एडवोकेट ललित बिष्ट के नेतृत्व में यह शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा और क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेगा।

शिष्टमंडल में भूपेंद्र सिंह, हृदेश मेहरा, दिगंबर धौलाखंडी, पूरन पालीवाल और सुनील टम्टा भी शामिल हैं। खीमानंद जोशी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे हैं।


उन्होंने विश्वास जताया कि शिष्टमंडल द्वारा उठाई गई मांगों पर मुख्यमंत्री सकारात्मक निर्णय लेते हुए जल्द हरी झंडी देंगे। खीमानंद जोशी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद है।


