
ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – नैनीताल

नैनीताल में मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित एक पुराने मकान में अचानक भीषण आग लग गई। नैनीताल क्लब के समीप लगी इस आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।


स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। नैनीताल फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची, वहीं अतिरिक्त सहायता के लिए हल्द्वानी से भी दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नैनीताल के लिए रवाना की गईं।


आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में पूरा आसमान घने काले धुएं से ढक गया। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। राहत कार्य जारी है और आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।



आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

