
रिपोर्टर : सचिन कुमार
स्थान : देहरादून

देहरादून में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है।


बंजारावाला टी-स्टेट क्षेत्र के निवासी जलभराव से खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे कई बार नगर निगम और संबंधित विभागों को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


स्थानीय पार्षद ने किया निरीक्षण
लगातार हो रही शिकायतों के बाद क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे और जलभराव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया।


उन्होंने जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान हेतु कदम उठाएंगे।


स्थानीय निवासी ने बताया:
“थोड़ी सी बारिश में गलियां तालाब बन जाती हैं। नालियों की सफाई नहीं होती और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।”

बीमारियों का खतरा, बच्चों-बुजुर्गों को हो रही दिक्कत
लोगों का कहना है कि जलभराव से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। गड्ढों में भरे पानी और खुले मेनहोल से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है।

