19 अगस्त से गैरसैंण में मानसून सत्र शुरू, विधायकों के सवालों से गरमाएगा सदन

19 अगस्त से गैरसैंण में मानसून सत्र शुरू, विधायकों के सवालों से गरमाएगा सदन

स्थान : देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। विधायकों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल सदन में लगाए गए हैं। कई विधायक मानसून से उत्पन्न समस्याओं, सड़क अवरुद्ध, आपदा राहत और विकास कार्यों को लेकर सरकार को घेर सकते हैं।

विधायक आशा नौटियाल उठाएंगी क्षेत्रीय समस्याएं
केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने कहा है कि उनकी विधानसभा एक संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्र है, जहां मानसून के दौरान कई मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और भारी नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी बारिश से सड़कें टूटी हैं, पुल बह गए हैं और लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

आशा नौटियाल ने कहा:
“मेरी प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र में जो हानि हुई है, उसे सदन में उठाकर सरकार से शीघ्र पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की मांग की जाए।”

क्या-क्या हो सकते हैं मुद्दे


इस सत्र में विपक्ष सरकार को बेरोज़गारी, महंगाई, आपदा प्रबंधन, भ्रष्टाचार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर घेर सकता है। वहीं सत्ताधारी दल के विधायक भी अपने क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग उठा सकते हैं।

गैरसैंण में विशेष सतर्कता
सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र गैरसैंण में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। वहीं, सचिवालय की ओर से कहा गया है कि सभी प्रश्नों और विधायकों के उठाए जाने वाले मुद्दों को व्यवस्थित रूप से सूचीबद्ध किया गया है ताकि सत्र के दौरान बिना किसी व्यवधान के चर्चा हो सके।