उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक, रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक, रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

टॉप: उत्तरकाशी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में आईटीबीपी के महानिदेशक (DG ITBP), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक, और उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू अभियानों, जमीनी चुनौतियों और आपसी समन्वय को और सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए कि फंसे हुए लोगों को शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जहां भी आवश्यक हो, हेली लिफ्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से रेस्क्यू तेज किया जाए।


बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा:

  • आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक त्वरित पहुंच और रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाना
  • दुर्गम इलाकों में राहत दलों की तैनाती को मजबूत करना
  • हेली लिफ्टिंग और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
  • संचार, बिजली और सड़क संपर्क की शीघ्र बहाली
  • राहत सामग्री की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसका सुनिश्चित किया जाना

मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों से तालमेल के साथ कार्य करने को कहा और आश्वस्त किया कि सरकार आपदा से प्रभावित हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त बलों और संसाधनों की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने राहत कार्यों में लगे सभी अधिकारियों और जवानों की कर्मठता और तत्परता की सराहना भी की।


मुख्यमंत्री धामी का बयान:
“यह समय एकजुट होकर कार्य करने का है। हमें तेजी से रेस्क्यू और राहत सुनिश्चित करनी है, ताकि कोई भी व्यक्ति मदद से वंचित न रह जाए।”