
रूडकी
अरशद हुसैन
ग्राम रामपुर स्थित होटल राजमहल के स्वामी मेहरबान ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कुछ मीडिया चैनलों पर गलत और भ्रामक खबरें चलाकर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस झूठी रिपोर्टिंग के चलते न केवल उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है, बल्कि उनका आर्थिक नुकसान भी हुआ है।


मेहरबान ने बताया कि 26 जुलाई की रात उनके होटल में पुलिस द्वारा छापा मारा गया था, जिसमें उनके खिलाफ धारा 3, 4, 60 व 68 (जुआ व शराब संबंधित धाराएं) में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने एक कॉकटेल पार्टी के लिए बुकिंग की थी, लेकिन इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली, जिसे वह अपनी गलती मानते हैं।


हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पत्रकारों ने इस घटना को तोड़-मरोड़ कर होटल में देह व्यापार के संचालन की झूठी खबरें चलाईं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को गहरा आघात पहुंचा। उन्होंने स्पष्ट किया कि होटल में ऐसा कोई अवैध कार्य नहीं हो रहा था, और उनके खिलाफ फैलाई गई अफवाहें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

होटल स्वामी ने बताया कि उन्होंने संबंधित चैनलों और पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेज दिया है, और जल्द ही मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

वार्ता के दौरान मेहरबान ने अपने सामाजिक योगदान की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि वह कांवड़ मेले में लगातार सेवा दे रहे हैं, और अब तक सैकड़ों लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा,

“मैं जमीन से जुड़ा इंसान हूं और कठिन हालातों से गुजरकर यहां तक पहुंचा हूं। मेरी ईमानदारी और समाज सेवा को बदनाम करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


