नकल माफिया पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग लीडर सहित 9 गिरफ्तार

नकल माफिया पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग लीडर सहित 9 गिरफ्तार

हल्द्वानी, 4 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “नकल मुक्त उत्तराखंड” के विजन को साकार करने की दिशा में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगनाओं सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरोह एसएससी सहित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में हाईटेक तरीके से नकल कराने के धंधे में सक्रिय था।

टीपीनगर के होटल से रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

गुप्त सूचना के आधार पर हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में दबिश दी गई, जहां से नकल कराने के उपकरणों के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, और कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।


गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

  1. सुनील कुमार (गैंग लीडर), बागपत
  2. परविंदर कुमार (गैंग लीडर), बागपत
  3. रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल, बुलंदशहर
  4. अभिषेक कुमार, हाथरस
  5. विशाल गिरी, मेरठ/हरिद्वार
  6. आफताब खान, मुजफ्फरनगर
  7. अरुण कुमार, मुजफ्फरनगर
  8. शिव सिंह, हाथरस
  9. जसवीर सिंह, रोहतक/जींद

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह प्रतियोगियों से 4-4 लाख रुपये लेकर परीक्षा पास कराने का दावा करता था। इसके लिए ये लोग लाइब्रेरी लीज पर लेकर उसमें लैपटॉप, रिमोट एक्सेस टूल्स (AnyDesk, Ammy Admin) के जरिए सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाते थे।


बरामदगी

  • 2 लैपटॉप (Lenovo, HP)
  • 11 मोबाइल फोन
  • वाई-फाई डोंगल
  • चार्जर, रिमोट एक्सेस टूल्स

अपराधिक इतिहास

  • सुनील कुमार पर मुजफ्फरनगर में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं
  • परविंदर व जसवीर के खिलाफ भी मेरठ में धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं

गिरफ्तारी के बाद अगला कदम

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 270/2025, धारा 318(4), 319(2), 3(5) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66(D) के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।


पुलिस टीम को सम्मान

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल द्वारा ₹2,500 के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।


एसएसपी का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा,

“युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे गिरोह किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। नकल माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”