उत्तराखंड कांग्रेस का सत्ताधारी दल पर आरक्षण को लेकर आरोप, प्रीतम सिंह बोले – नियमों की अनदेखी, फिर भी लड़ाई जारी रहेगी

उत्तराखंड कांग्रेस का सत्ताधारी दल पर आरक्षण को लेकर आरोप, प्रीतम सिंह बोले – नियमों की अनदेखी, फिर भी लड़ाई जारी रहेगी

देहरादून, 4 अगस्त

उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य की सत्ताधारी भाजपा सरकार पर पंचायती चुनावों के आरक्षण में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर सरकार ने न केवल चुनाव के दौरान, बल्कि रिजल्ट के बाद भी नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से आरक्षण लागू किया है।

उन्होंने विशेष तौर पर देहरादून जनपद का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भी नियम विरुद्ध तरीके से आरक्षण लागू किया गया, लेकिन कांग्रेस इससे घबराने वाली नहीं है

प्रीतम सिंह ने स्पष्ट किया कि “भाजपा चाहे जितनी भी चालें चल ले, कांग्रेस जनभावनाओं और संविधान के अनुसार चुनाव लड़ेगी। हम जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर एक महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे और चुनाव जीतकर दिखाएंगे।”

कांग्रेस का कहना है कि सरकार स्थानीय निकायों के स्वायत्त स्वरूप को खत्म करने, और राजनीतिक फायदे के लिए आरक्षण की प्रणाली को तोड़-मरोड़ रही है। पार्टी ने मांग की कि आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए और इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए।

अब देखना होगा कि कांग्रेस की यह रणनीति राजनीतिक बढ़त दिला पाती है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि पंचायत चुनावों के इस आरक्षण विवाद ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है