“हर हर बम बम” के जयकारों के बीच कैलाश यात्रा का चौथा जत्था पहुंचा रुद्रपुर, आज रात टनकपुर में विश्राम

“हर हर बम बम” के जयकारों के बीच कैलाश यात्रा का चौथा जत्था पहुंचा रुद्रपुर, आज रात टनकपुर में विश्राम

स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– चेतन बतरा

कांवड़ियों के “हर हर बम बम” के गगनभेदी नारों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हुआ चौथा जत्था आज रुद्रपुर पहुंचा। यहां भोले भक्तों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद जत्था अगले पड़ाव टनकपुर के लिए रवाना हो गया, जहां ये आज रात विश्राम करेगा।

मंगलवार को जत्था टनकपुर से कैलाश यात्रा के अंतिम पड़ाव की ओर प्रस्थान करेगा। इस जत्थे में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत कई राज्यों से आए 48 श्रद्धालु शामिल हैं।

इस वर्ष की कैलाश मानसरोवर यात्रा 25 अगस्त तक जारी रहेगी। ज्ञात हो कि इस बार यात्रा का पहला जत्था 4 जुलाई को उत्तराखंड मार्ग से रवाना हुआ था।

श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर विशेष उत्साह और आस्था देखने को मिल रही है। जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि “यह यात्रा हमारे जीवन का एक आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव है।

भगवान शिव का दर्शन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”

प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य जांच, मेडिकल सहायता, और ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

कैलाश यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक अनुभव का पर्व भी बन चुका है, जिसमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भागीदारी कर रहे हैं।