
लोकेशन : विकासनगर
रिपोर्टर : इलम सिंह चौहान

कटापत्थर क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश के बाद नरो खाले ने विकराल रूप धारण कर लिया। जलस्तर में अचानक तेज़ी से बढ़ोतरी हुई, लेकिन एक कार चालक ने खतरे को नजरअंदाज करते हुए बहते खाले को पार करने की कोशिश की। यह लापरवाही उसकी जान पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन सौभाग्यवश बड़ा हादसा टल गया।


तेज़ बहाव में कार कुछ दूर तक बहती चली गई, लेकिन एक किनारे अटक जाने से वह पूरी तरह बहने से बच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि चालक को किसी गंभीर चोट नहीं आई है।


तेज़ बारिश और लापरवाही का खतरनाक मेल
स्थानीय लोगों ने बताया कि खाले का जलस्तर कुछ ही मिनटों में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था। बावजूद इसके, चालक ने खतरे को अनदेखा कर गाड़ी लेकर खाले में प्रवेश किया। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात के मौसम में जलभराव और उफनते नालों को हल्के में लेने के खतरों को उजागर कर दिया है।


प्रशासन की चेतावनी

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और उफनते खालों या नालों को पार करने की भूल न करें। बरसात के मौसम में ऐसा जोखिम जानलेवा साबित हो सकता है।


विशेष आग्रह:
बरसात के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल स्तर, मौसम की चेतावनियों और सड़क की स्थिति पर ध्यान दें — एक छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।

