ग्राम शिवलालपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका और उसके भाई पर आरोप

ग्राम शिवलालपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका और उसके भाई पर आरोप

रिपोर्टर नाम-: आसिफ इक़बाल

लोकेशन-: रामनगर

5 मई की शाम ग्राम शिवलालपुर के निवासी सोनू कश्यप ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट, मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।

सुसाइड नोट में सोनू ने भवानीगंज की एक युवती के साथ अपने प्रेम संबंध का जिक्र किया है। साथ ही, उसने लिखा कि उसकी प्रेमिका के भाई गौरव पाल ने उसे घर बुलाकर धमकाया और मारपीट की, जिसकी वजह से उसने जान देने का फैसला किया।

परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार कोतवाली पहुंचे। इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया

कि मृतक के परिजन विजय कश्यप की तहरीर पर गौरव पाल और उसकी बहन शिल्पी पाल के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है मामले की आगे की जांच जारी है और नई जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।