

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
पूर्व सैनिक मयंक ओली की मेहनत रंग लाई,
लोहाघाट: सुई गांव के पूर्व सैनिक मयंक ओली की मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि उनकी ओली फिजिकल अकादमी से ट्रेनिंग प्राप्त 23 युवाओं का एक साथ अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ है। लोहाघाट के छमनिया स्टेडियम में संचालित उनकी अकादमी में क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए तैयार हो सकें।


पूर्व सैनिक मयंक ओली न केवल युवाओं को भर्ती की शारीरिक ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी के अब तक 150 से अधिक युवा भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में शामिल होकर देश सेवा कर रहे हैं|


ओली ने क्षेत्र के समाजसेवी राज भट्ट का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अकादमी को सहयोग दिया। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने मयंक ओली के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।
गौरतलब है कि मयंक ओली को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी फिजिकल अकादमी युवाओं को नई दिशा देने और देश सेवा के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही है।


