हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी का बड़ा प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन

हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी का बड़ा प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन

स्थान – हल्द्वानी

आज हल्द्वानी में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ। पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी की। उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार पहाड़ी हिंदुओं की परंपराओं को नजरअंदाज कर रही है और बाहरी प्रभाव में फैसले ले रही है।

दरअसल, सरकार ने उत्तराखंड में 9 दिवसीय बिहार दिवस मनाने की घोषणा की है, जिसका पहाड़ी आर्मी ने कड़ा विरोध किया है। नैनीताल जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा कि हमारा प्रदेश पहाड़ी है, हमारी अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज हैं। सरकार को बिहार दिवस की जगह ‘भिटौली सप्ताह’ मनाना चाहिए, जो पहाड़ी हिंदुओं की परंपरा का हिस्सा है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जब राज्य को स्थायी राजधानी तक नहीं दी गई, तो ऐसे फैसले क्यों लिए जा रहे हैं? उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सड़कों पर बड़ा आंदोलन करेंगे।

इस प्रदर्शन में कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार के इस फैसले का विरोध किया। फिलहाल, सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सरकार इस मांग पर विचार करेगी या विरोध प्रदर्शन और तेज होंगे?