जसपुर में आग की घटना ने अग्निशमन विभाग को चेताया

जसपुर में आग की घटना ने अग्निशमन विभाग को चेताया

स्थान – जसपुर
रिपोर्टर -अज़ीम खान

मौसम अपना रुख बदलता नजर आ रहा है वैसे ही धूप में तेजी तेज और तेज़ हवाओं के चलते आगजनी की घटना बढ़ने लगती है वही जसपुर में अग्निशमन विभाग पूरी तरह कमर कसती नजर आ रही हैं

जिसके चलते पूरे छेत्र में अग्नि शमन विभाग जसपुर के एस0 एच0 ओ0 थापा के नेतृत्व में एक अपने सचल दस्ते के साथ क्षेत्र की सरकारी गैर सरकारी फैक्ट्रियों में लगे अग्निशमन यंत्रो की जांच पड़ताल व अग्निशमन यंत्रो के इस्तेमाल की जानकारियां देकर आगजनी की छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी घटनाओं पर नियंत्रण पाये जाने को लेकर अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं । विदित हो कि जसपुर शहर की एक घटना ने अग्निशमन विभाग की नींद उड़ा दी जब


नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलीकोट, नैनीताल की छात्राएं हेल्थ अवेयरनेस कैंप के प्रचार के सिलसिले में जसपुर आई थीं। प्रचार के दौरान वे जलपान के लिए ए-वन फास्ट फूड दुकान पर पहुंचीं, तभी गैस रिसाव से आग भड़क उठी। आग की लपटों में घिरी छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गयी थी। घटना में करीब 5 छात्राओ के चेहरे झुलस गए थे पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जख्मी छात्राओं को जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार को लाया गया जो उपचार के बाद अपने कॉलेज को ही वापस चली गयी।

इस आगजनी की घटना से शायद प्रशासन की नींद खुली । तब जाकर अग्निशमन विभाग हरकत में आया।