
स्थान – उत्तरकाशी
रिपोर्ट -दीपक नौटियाल
उत्तराखंड के चार धामों में से एक है गंगोत्री धाम में सर्दियों में जब पूरा गंगोत्री बर्फ़ से ढकी रहती है

तो वहा चारों तरफ़ केवल बर्फ़ ही बर्फ़ दिखाई देती है पर भगवान भोले शंकर के भक्त महाशिवरात्रि के पावन पर्व के लिए गंगोत्री धाम पहुंचकर कड़ाके की ठंड के बाबजूद गंगा जल में जल आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे

गंगोत्री धाम में बर्फ़ से लवावव घाटों मे बड़ी संख्या में भोले के भगत आस्था की डुबकी लग रहे हैं

तो वही बर्फ से ढके मां गंगा मंदिर में हर जगह पर सफेद चादर में बिछी हुई है पर भारी बर्फबारी के बीच गंगोत्री नेशनल पार्क कर्मचारी 6 माह तक विकट परिस्थितियों के साथ बर्फ के दौरान काफी समय तक गंगोत्री नेशनल पार्क सहित मंदिर के नजदीक क्षेत्र में बर्फ हटाने का कार्य करते रहते है

जिससे कि आने वाले श्रद्धालु मां गगा के पवित्र धाम मे आस्था की डुबकी के साथ बर्फबारी का दीदार कर सके

