
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – sanjay joshi
खबर रानीखेत से है जहां कैंट प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन के द्वारा सदर बाजार में जाम की स्थिति और अतिक्रमण को लेकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।

जहां परिवहन विभाग ने बाजार में बेतरतीब खड़े वाहन, नो पार्किंग जोन और सफेद पट्टी से बाहर खड़े वाहनों के नंबर नोट कर चालानी प्रक्रिया की तो वहीं कैंट प्रशासन ने दुकानदारों को सफेद पट्टी से बाहर सामान नहीं लगाने के निर्देश दिए साथ ही चेतावनी दी गई कि सामान बाहर लगाया जाएगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि रानीखेत नगर में ई रिक्शा का संचालन भी शुरू होने वाला है जिससे बाजार क्षेत्र या अस्पताल आने जाने वालों को काफी सुविधा होगी। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने कहा कि काफी समय से सदर बाजार में जाम लगने की शिकायतें मिल रही थी जिसके लिए आज संयुक्त अभियान चलाया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए सड़क खाली मिले सड़क पर कोई भी अतिक्रमण न हो इसके लिए ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं कैंट सीईओ कुणाल रोहिला ने कहा कि बाजार में जाम न लगे इसके लिए फड़ और अतिक्रमण को हटाने के लिए ये अभियान चलाया गया था। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी पवन कुमार, कैंट के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, चंदन कुमार सहित तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

