ललित जोशी , होंगे के हल्द्वानी में  मेयर पद के कांग्रेस के प्रत्याशी

ललित जोशी , होंगे के हल्द्वानी में मेयर पद के कांग्रेस के प्रत्याशी

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी में कांग्रेस ने नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी के लिए ललित जोशी का घोषित करने के बाद हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी के लिए दौड़ गई देहरादून में घंटे चली बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी के लिए ललित जोशी का नाम दिया हम

आपको बता दे ललित जोशी पिछले 21 वर्षों से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं और उनकी युवाओं के अंदर काफी अच्छी पहचान है वह युवाओं नेताओं में काफी अपनी पहचान रखते हैं ललित जोशी कॉलेज के समय से ही हल्द्वानी के युवाओं में अपनी पहचान रखने

के साथ-साथ समाज सेवा में भी समर्पित रहते हैं ललित जोशी ने कहा कि जनता का प्यार अगर इस बार मुझे मिलता है तो मैं नगर निगम में होने वाले सभी विकास कार्य को प्रत्येक वार्ड में जा जाकर करुंगा चाहे वह किसी धर्म या जाति का हो क्योंकि एक मेयर का काम पूरे

हल्द्वानी या नगर निगम का विकास करने का होता है लेकिन भाजपा के मेयर ने पिछले कई सालों से केवल अपना विकास किया है अब कांग्रेस पार्टी ने

आभार जाता कर मुझ पर बड़ा एहसान किया है क्योंकि जनता की राजनीति की ललित भाई इस बार तुम्हें टिकट मिलना ही चाहिए और सभी बुजुर्ग

महिलाएं बहने मेरे साथ है और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है मैं लगातार सभी अपने वादों पर खरा उतरूंगा