खबर का असर, गुड़ बनाने वाले व्यवसायियो ने मांगी माफी

खबर का असर, गुड़ बनाने वाले व्यवसायियो ने मांगी माफी

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

खटीमा क्षेत्र के 17 मिल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मझोला में यूपी से आकर यहां कुछ व्यवसायी गुड़ बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं जिसमें कुछ दिन पूर्व गुड व्यवसायी द्वारा गुड साफ करने वाले मसाले को पांव से गूंथ रहे थे , जिस पर मीडिया द्वारा तत्परता से खबर चलाने का असर हुआ आज गुड व्यवसायियो ने मिलकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी

और भविष्य में इस प्रकार की गलती करने नहीं दोहराने को लिखित रूप में दिया, वही उनका कहना था कि अब जो भी गुड बनेगा बहुत साफ सफाई के साथ बनेगा और जो मसाला गुड़ के लिए तैयार किया जाता है उसको हाथ से गुथा जाएगा और गुड़ बनाने के लिए पूरी साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाएगी वहीं राष्ट्रीय योगी

सेना के प्रदेश प्रांत प्रभारी हयात सिंह बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से बात की गई जिस पर गुड व्यवसायियो को संबंधित अधिकारी द्वारा नोटिस भी मिला है आज उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से लिखित माफी मांगी गई है और भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं दोहराने की बात कही