
रिपोर्टर- वसीम अहमद
स्थान -जसपुर

जसपुर क्षेत्र से है जंहा पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल के निवास स्थान पर पॅहुचे जंहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा , डॉ सुदेश व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

वंही मीडिया से बातचीत में भगत सिंह कोश्यारी ने आपदा को लेकर कहा कि प्रकृति की जो आपदा है वो उत्तराखंड हो हिमाचल प्रदेश हो जम्मू काश्मीर हो या फिर महाराष्ट्र हो या केरल हो ये आपदाएं थोड़ी बहुत मानव निर्मित हो सकती है लेकिन अधिकांश इस तरह का जो बादल का फटना है लैंडस्लाइड है ये प्रकृति का नियम है जो अनादि काल से चला आ रहा है ओर सभी लोगो को जो जंहा रहता है तैयारी रहनी चाहिए

कि उसको कैसे मुकाबला करे ओर कैसे धैर्य से बुद्धि से उसको निपट सके उसका समाधान कर सके उसकी ओर कोशिश करनी चाहिए वंही जसपुर के विकास के लिए उन्होंने कहा

कि पूर्व विधायक खुद इतने सक्षम है ओर अनुभवी है लेकिन कंही अगर विकास की बात है तो हम सब एक है ओर राजनीतिक संगठन में भी हम सब एक साथ रहते है

