उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ईमेल मिलने के बाद से एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन-फानन में चेकिंग अभियान चलाया।एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। एयरपोर्ट पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही वाहनों को पार्किंग के बजाय परिसर से बाहर खड़ा करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था।
अज्ञात व्यक्ति ने दी थी धमकी
ईमेल में एक अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। सोमवार को कंपनी प्रबंधन ने सोमवार शाम को एएआई के मुख्यालय के साथ-साथ पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को ईमेल फारवर्ड कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया।
अवांछनीय वस्तु न मिलने पर ली राहत की सांस
घंटों की मशक्कत के बाद दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु का होना पाया गया। जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मी चौकन्ना हैं