
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान -लालकुआ

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बंगाली कॉलोनी के भाजपा नेताओं व राधे राधे सेवा समिति (पंजीकृत) के पदाधिकारियों ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट के हल्दूचौड़ स्थित आवास पर पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान भाजपा नेताओं ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट से निवेदन किया


कि राजीव नगर बंगाली कॉलोनी सहित के आसपास के क्षेत्र में कहीं भी कोई सार्वजनिक मैदान नहीं है ऐसे में 25 एकड़ रोड पर स्थित एक फॉरेस्ट कंपाउंड है जिसमें तमाम धार्मिक, सांस्कृतिक, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आदि होते रहते हैं ऐसे में इस ग्राउंड को सार्वजनिक मैदान घोषित कर दिया जाए


तो क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान हो सकता है। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने नहर कवरिंग, वन निगम डिपो नंबर 3 के पास सटी कॉलोनियों में होने वाले जलभहराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु


विधायक मोहन सिंह बिट से निवेदन किया है जिस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएंगे।


ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता एवं राधे-राधे सेवा समिति (पंजीकृत) के अध्यक्ष संजीव शर्मा, हरीश नैनवाल, कोषाध्यक्ष जीवन कबाडवाल, महासचिव उमेश चंद्र तिवारी शामिल रहे।


