उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -संजय कुंवर
स्थान -चमोली
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदेय स्थलों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया है।
मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है। बूथों पर सुविधाएं जुटाने के साथ ही सजाया गया है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है।
महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी महिला कार्मिक, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात रहेंगे। चमोली के विधानसभा क्षेत्रों में जीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी नारायणबगड तथा जीआईसी कर्णप्रयाग को महिला प्रंबधन बूथ बनाया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय कुण्ड गोपेश्वर, शहीद भवानी दत्त इन्टर कालेज चेपड़ों थराली और जीआईसी गौचर में दिव्यांग प्रबंधन बूथ बनाया गया हैं।
आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी, प्राथमिक विद्यालय बड़गुना और चंडिका देवी इंटर कालेज मैखुरा को युवा प्रबंधन बूथ बनाया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय परसारी और डुमक यूनिक बूथ रहेंगे।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी, आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी, प्राथमिक विद्यालय देवाल, जीआईसी गौचर और जीआईसी गैरसैंण को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।