हरिद्वार : कल होने वाले मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टी हुई रवाना

हरिद्वार : कल होने वाले मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टी हुई रवाना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -मनोज कश्यप

स्थान -हरिद्वार

लोकसभा चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। हरिद्वार जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी लागू किया है। प्लान के मुताबिक स्वर्ण जयंती पार्क पर बैरियर लगाए गए है। केंद्रीय विद्यालय से लेकर लुम्बा नागर चौराहे तक नो एंट्री जोन रखा गया है। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट और पोस्टल बैलेट देकर रवाना किया गया है।

हरिद्वार स्थित भेल सेक्टर चार से सभी पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान भेल से रोशनाबाद सिडकुल आने-जाने वाले आम लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी।

बीएचईएल कैंपस में बने केंद्रीय विद्यालय के आसपास के मैदान में पोलिंग पार्टियों के वाहन पार्क कराए गए है। वहीं सुरक्षा को देखते हुये 4 सुपर जोन, 33 जोन और 161 सेक्टरों में पूरे चुनाव को विभाजित किया गया हैं।