कांग्रेस व किसान यूनियन के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की ली सदस्यता

कांग्रेस व किसान यूनियन के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की ली सदस्यता

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -ब्यूरो रिपोट

स्थान -रूड़की

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम गया है वहीं 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। रूड़की में मतदान से दो दिन पहले भाजपा नेत्री महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस और किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

वहीं रश्मि चौधरी ने फूल माला पहनाकर सभी का भाजपा परिवार में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी व भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से सांसद बनेंगे तो भारत का विकास होगा। उन्होंने लोकसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित के लिए सभी लोग भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को वोट करे औऱ उन्हें भारी मतों से जीत दर्ज कराए जिससे कि वह हरिद्वार लोकसभा का विकास कर सके।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों का भाजपा को समर्थन मिल रहा है जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। पूर्व चैयरमैन दिनेश कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में रहकर सिर्फ उनका उत्पीड़न किया गया। भाजपा सरकार में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के पतन के जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं।