विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन की चियर लिफ्ट का तकनीकी फॉल्ट हुआ दुरस्त, पर्यटकों के लिए हुई सुचारु

विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन की चियर लिफ्ट का तकनीकी फॉल्ट हुआ दुरस्त, पर्यटकों के लिए हुई सुचारु

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -रिपोर्ट,संजय कुंवर,

स्थान -औली,जोशीमठ

विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन की चियर लिफ्ट का तकनीकी फॉल्ट हुआ दुरस्त, पर्यटकों के लिए सुचारु हुई औली चियर लिफ्ट,पर्यटकों में खुशी की लहर छाई दरअसल हिम क्रीडा

स्थली औली में gmvn द्वारा संचलित चियर लिफ्ट में रविवार दोपहर को यकायक तकनीकी खराबी आने से जहां कई पर्यटको की माथे पर शिकन बड़ गई थी, वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ घंटों के लिए चीयर लिफ्ट प्रबंधन ने इसका संचालन रोक दिया था

पर्यटकों को वापस नीचे लाने के लिए जहां स्नो बिटर मशीन का सहारा लेना पड़ा वहीं जो पर्यटक इस दौरान पैदल ही बर्फ में ट्रैक कर नीचे स्टार्ट प्वाइंट पर पहुंचे उनका 50% टिकट का किराया रीफंड किया गया,

वहीं कुछ घंटों की तकनीकी जांच पड़ताल के बाद जीएमवीएन औली के टेकनिशियनो द्वारा औली चियर लिफ्ट का फॉल्ट दूर करते हुए पुनः पर्यटकों के लिए चियर लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया,

जिसके बाद चीयर लिफ्ट प्रबंधन सहित पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली, वहीं आईटीबीपी औली के रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य भी इस दौरान चीयर लिफ्ट प्लेटफार्म के आसपास नजर आए,