उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -शिवम् सक्सेना
स्थान -ऋषिकेश
यमकेश्वर विधानसभा गंगा भोगपुर तल्ला एवं मल्ला के ग्रामीणों की मूलभूत मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान ने चीला, गौहरी रेंज वन अधिकारी, वीडियो अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ बैठक की।
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं का निराकरण ना करने के चलते प्रशासन को आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी।
बैठक में ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली एवं नीतियों का विरोध किया। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन से दोनों गांव के चारों ओर दो किमी की परिधि के भू-भाग को मुक्त करने, बीन नदी पर पुल का निर्माण करने, जंगली जानवरों से सुरक्षा करने, बिहार सुरक्षा दीवार को स्थाई रूप से बनाने
, सड़क का निर्माण करने एवं राजाजी नेशनल पार्क में ग्रामीणों के रोजगार की मांग की। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप भी लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि पार्क प्रशासन द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है।
पार्क प्रशासन होने की वजह से वह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैठक में उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।