उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -ब्यूरो रिपोट
स्थान -देहरादून
लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी जोरों पर है। एक ओर सत्ताधारी भाजपा ने अपने पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की एक भी लिस्ट अभी नहीं आयी है।
ऐसे में कांग्रेस कौन सी सीट से किसे लड़ायेगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। भाजपा ने उत्तराखंड में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि दो सीटों पर होने अभी बाकि है। वहीं कांग्रेस में अभी मंथन चल रहा है। जल्द लिस्ट जारी की जा सकती है।कांग्रेस में पांच लोकसभा सीटों के लिए 42 दावेदार शामिल थे, जिसमें से स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक चर्चा के बाद 26 नामों को बाहर कर दिया गया है।
इसके बाद अब पांचों सीटों पर पैनल में 16 नाम शामिल हैं। इसमें चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले दिग्गजों के नाम भी हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पैनल केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। जसके बाद पार्टी हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगी।खास बात यह है कि इसमें चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले दिग्गजों के नाम भी हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पैनल केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा।
नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सदस्य नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर मौजूद रहे।बैठक में हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर टिकट के लिए दावा करने वाले दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई। प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया गया। पैनल में अल्मोड़ा से यशपाल आर्य, टिहरी से प्रीतम सिंह के नाम भी शामिल हैं। जबकि हरिद्वार सीट से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का नाम भी है।
हालांकि यशपाल और प्रीतम चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन पैनल में नाम से माना जा रहा कि पार्टी हाईकमान इन दिग्गजों पर ही दांव लगा सकती है। फिलहाल गहन विचार विमर्श के बाद 16 दावेदारों में से 5 प्रत्याशी घोषित किये जायेंगे।