उत्तरकाशी:  नगरपालिका के शोचालय मे लगे है ताले महिलाओं को हो रही है भारी समस्या

उत्तरकाशी: नगरपालिका के शोचालय मे लगे है ताले महिलाओं को हो रही है भारी समस्या

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा

स्थान -उत्तरकाशी

जनपद मुख्यालय मे नही है एक भी महिला शोचालय महिलाओं को हो रही है भारी समस्य नगरपालिका के शोचालय मे लगे है ताले स्वच्छ भारत अभियान को आईना दिखा रही है नगरपालिका उत्तरकाशीजनपद मुख्यालय उत्तरकाशी गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम का मुख्य पडाव हर साल यहां लाखों की संख्या मे तीर्थ यात्री पहुंचते है

पर यहां की व्यवस्था कैसी है देखिये ये रिपोर्ट जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी जहां हर साल तीर्थ यात्रियों की भारी भीड रहती है जिला प्रशासन यात्रियों की व्यवस्था के लिए इंतजाम करने मे कोई कोर कसर नही छोडता है पर जनपद मुख्यालय की नगरपालिका यात्रा की धज्जियां पिटाने मे कोई कोर कसर नही छोड रहा है

जनपद मुख्यलय की नगरपालिका को बने हुए 50 से अधिक साल हो गये है पर जनपद मुख्यालय मे अवतक महिलाओं के लिए तीन शोचालयों का निर्माण हुआ है तीन शोचालय तो बने है पर वर्तमान मे तीनो शोचालयों मे ताले लटके हुए है ग्रामिण क्षेत्रो से आने वाली महिलाओं को शोचालय के आभाव मे परेशान होना पड रहा है

जिनके शहर मे रिस्तेदार रहते है वह मजबूरी मे उनके घरो की शरण लेती है पर जो गरीब महिला अपने सरकारी काम के लिए यहां आती है मजबूरी मे प्रायवेट कम्पनी शुलभ के मनमाने दामो पर शोचालय के उपयोग करने को मजबूर है सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वचछ भारत अभियान की धज्जियां पीटता नगरपालिका को बने कही साल हो गये है

पर आज तक नगरपालिका को महिलाओं के लिए शोचालय बनाने की होश नही आयी जबकी जनपद मुख्यालय मे प्रतिदिन दूरस्थ क्षेत्रो से महिलायें अपने काम से आती है बात करे यात्रा सीजन की तो शोचालय के आभाव मे यहां महिलाऐं खुलेआम शोचकरने को मजबूर होती है जोकि एक बडा ही दुखद पहलू है