मूलनिवास की मांग को लेकर निकलेगी महारैली

मूलनिवास की मांग को लेकर निकलेगी महारैली

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -भगवान‌ सिंह

स्थान -कोटद्वार

कल18 फरवरी को कोटद्वार में मूलनिवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति मूलनिवास स्वाभिमान महारैली निकालने जा रही है। रैली से पूर्व संघर्ष समिति ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा

की गढ़वाल मंडल के द्वार कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद होने जा रहा है। यह धरती क्रांतिकारियों की धरती है। यहां से इस आंदोलन का संदेश पूरे पहाड़ में जायेगा और एक नई क्रांति की शुरूआत होगी।

प्रदेश में अवैध अतिक्रमण मौजूद हैं, जिनके खिलाफ सरकार बुलडोजर चलाने की बात कहती है, लेकिन असल समाधान बुलडोजर नहीं बल्कि मजबूत भू-कानून है।

सरकार को चाहिए कि प्रदेश में मजबूत भू-कानून सख्ती से लागू कर समस्त भूमि का ब्यौरा जुटाए और उसके आधार पर आगे की कार्यवाही करे।अगर प्रदेश में मूल निवास और मजबूत भू कानून लागू होता तो हल्द्वानी में इस तरह की अप्रिय घटना नहीं होती।

उन्होंने हल्द्वानी घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि देवभूमि की पहचान शांति की रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।