उपनल कर्मचारी का प्रदर्शन।

उपनल कर्मचारी का प्रदर्शन।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर-सचिन कुमार।

स्थान -देहरादून

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में उपनल कर्मी परेड ग्राउंड मैदान के बाहर एकत्रित हुए थे वही से उन्होंने पैदल मार्च करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास को घेरने का निर्णय लिया था लेकिन पहले से ही मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रदर्शन कार्यों को सुभाष रोड पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया

जिससे आक्रोशित उपनल कर्मचारियों और पुलिस बल के बीच धक्का मुक्की हुई। वही उपनल कर्मचारी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे थे।वहीं उपनल कर्मचारी अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे हैं कि हमारी एसएलपी वापस ली जाए हम जिन पदों पर लगे हैं

उन्हें अधिसंख्या घोषित की जाए अकस्मात मृत्यु होने पर नौकरी और मुआवजा मिलनी चाहिए इस प्रकार से अनेक विभिन्न मांगों को लेकर हम आज सरकार का घेराव कर रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो हम 25 हजार कर्मचारी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे

वही उपनल कर्मचारी के प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का समर्थन मिला गणेश जोशी आवास घेराव से महज कुछ समय पूर्व हरीश रावत नहीं मौके पर पहुंच कर उपनल कर्मियों को अपना समर्थन दिया

और उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ कर्मचारियों का भी शोषण कर रही है सरकार को उत्तराखंड की युवाओं से कोई भी मोह नहीं है