उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोटर- ऐजाज हुसैन
स्थान- लालकुआँ
लालकुआँ में आयोजित तीन दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव के दूसरे दिन आज नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल झांकियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
शोभायात्रा में 50 फीट ऊंची क्रेन में बनाया गया राधा-कृष्ण का झूला आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। उत्तराखंड की संस्कृती का बोध कराती झांकियों में प्रदर्शन कर रहे
स्थानीय एवं बाहर से आये कलाकारों के समूह ने शोभायात्रा में अपनी रंगत बिखेरी जिस पर लोग थिरकते दिखाई दिए।
वहीं उत्तरायणी मेला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह ने कहा कि इस बार मेले का आयोजन तीन दिन का किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज मेले के दूसरे दिन नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भिन्न देवी-देवताओं के साथ उत्तराखण्ड की झाकियां शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि आज देर शाम कुमाऊँ के प्रसिद्ध गायक कलाकर इन्द्रर आर्य आयेंगे। उन्होंनें क्षेत्र वासियों से मेले आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।