उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
स्थान – नैनीताल
प्रदेश में बीते काफी समय से बारिश ना होने के कारण सूखी ठंड सता रही थी। इसी बीच प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश के साथ ही ओले गिरने से ठंड में इजाफा हो गया है। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण लोग अपने घरों में दुबक गए हैं।
नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में मंगलवार से मौसम का मिजाज में बदलाव देखने को मिला। कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई है। नैनीताल में भी मंगलवार को बारिश हुई।
इसके साथ ही ओले भी गिरे जिस से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने के कारण नैनीताल और हल्द्वानी में लोग घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं।
शाम को हुई बारिश और ओले भी गिरे
मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल में सुबह से ही बादल लगे हुए थे। शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और शाम सात बजे करीब बारिश शुरू हो गई। लगभग 20 मिनट तक बारिश हुई और ओले भी गिरे। नैनीताल में ठंड बढ़ने के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है। इस बीच नैनीताल में लगभग दो मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
नैनीताल में फिलहाल हिमपात की नहीं संभावनाएं
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल नैनीताल और आसपास की ऊंचाई वाली पर्वतीय चोटियों में बर्फबारी की संभावना नहीं है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम 6 डिग्री रहा। वहीं आर्द्रता अधिकतम 90 और न्यूनतम 55 प्रतिशत रही।