उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – अंकित सौंधी
स्थान-रुड़की
भारतीय किसान यूनियन क्रांति प्रदेश में एक प्रदेश एक नियम की मांग को लेकर आगामी 21 जनवरी को एक विशाल बाइक रैली निकालेगी।
बाईक रैली की जिम्मेदारी भाकियू क्रांति विधि प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहित चौधरी को सौंपी गई है। रुड़की कृषि मंडी समिति कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने आरोप लगाया की एक प्रदेश में दो नियम नहीं चलेंगे।
बल्कि एक प्रदेश में एक ही नियम लागू होना चाहिए नहीं तो भाकियू क्रांति बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।विकास सैनी ने कहा की रंग जाति और समुदाय के आधार पर भेदभाव करना
संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। सरकार का फैसला मैदानी क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव दर्शाता है।इतना ही नहीं एक राज्य में दो प्रमाण पत्र दिया जाना भी दुर्भाग्य है।विकास सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा की प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व हरिद्वार जिले से जाता है
लेकिन प्रदेश सरकार उनके साथ लगातार भेदभाव कर रही है जिसे भाकियू क्रांति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने आरोप लगाया की आज प्रदेश का किसान बेहद परेशान है किसान को उसकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहा हैं गन्ना मूल्य आज तक भी घोषित नहीं हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द जल्द पांच सौ रुपए कुंटल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की।