रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भतरौंजखान में32 करोड़ की लागत से बनने वाला हीरानंद महाराज पेयजल पंपिंग योजना का किया शुभारंभ

रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भतरौंजखान में32 करोड़ की लागत से बनने वाला हीरानंद महाराज पेयजल पंपिंग योजना का किया शुभारंभ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर गोविन्द रावत

स्थान भतरौजखान

भतरौजखान- अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधानसभा के भतरौंजखान में रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने32 करोड़ की लागत से बनने वाला हीरानंद महाराज पेयजल पंपिंग योजना का शुभारंभ ,भूमिपूजन किया।

इस पेयजल योजना से ककलासों क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों के 46 ग्रामों के करीब 13 हजार लोग लाभांवित होंगे। वहीं क्षेत्र जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों, मातृशक्ति ने रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का पुष्प गुच्छ, फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया।

वहीं रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि रानीखेत विधानसभा का समग्र विकास करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव तक पेयजल व सड़क सुविधा से जोड़ना जरूरी है।

विधायक ने क्षेत्र में कराये गये अनेकों विकास कार्यों को जनता के बीच रखा। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, तहसीलदार भिकियासैन निशा रानी, ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट आनंदी बधानी, अधिशासी अभियंता समीर प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पंत, दिनेश घुघित्याल , ग्राम प्रधान हरीश घ्यानी,

भाजपा जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी कैलाश उप्रेती, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरिता पाण्डे, गोविन्द जीना,सतीश नैनवाल, पूरन करगेती, मंडल अध्यक्ष दरबान बिष्ट, रघुवीर पंत, हरीश भट्ट, दर्शन सिंह, हरीश नैलवाल, मुकेश पांडे, रघुवीर पंत, गणेश खुल्वे, गणेश राम, मंजीत भगत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता,क्षेत्र जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।