ग्राम प्रधान कानिया सुनीता घुघत्याल के नेतृत्व में हंस फाउंडेशन ने कानिया में लगाया निशुल्क नेत्र शिविर

ग्राम प्रधान कानिया सुनीता घुघत्याल के नेतृत्व में हंस फाउंडेशन ने कानिया में लगाया निशुल्क नेत्र शिविर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान – रामनगर

रामनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कानिया में ग्राम प्रधान कानिया सुनीता घुघत्याल के नेतृत्व में हंस फाउंडेशन ने कानिया में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया। शिविर में जिसमें करीब 264 लोगों की नेत्र जांच की।

साथ ही 170 मरीजों को आंखों की दवाई, 154 मरीजों को निशुल्क नजदीक के चश्मे वितरण किए। 54 लोगों का हंस फाउंडेशन जनरल हास्पिटल सतपुली में आपरेशन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने हंस फाउंडेशन, ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल का आभार जताया उन्होंने कहा इस तरह के निशुल्क शिविर आयोजित होने पर स्थानीय लोगों काफी लाभ मिला।

इस मौके पर हंस फाउंडेशन केम्प कोडिनेटर डा अमित रावत, केम्प सपोटिंग मुकेश नेगी, स्वास्थ्य कर्मी मनीष, समाजिक कार्यकर्ता सुरेश घुघत्याल, उत्तराधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत नंदन भट्ट, मुकेश सत्यवली , एडवोकेट विक्रम भट्ट उप ग्रामप्रधान दीप पाण्डे, ग्राम प्रधान कृपाल जोशी , सुबोध चमोली , डा के एन शर्मा आदि चिकित्सक, स्थानीय लोग मौजूद थे।