साहिब श्री गुरु नानक देव जी की दसवीं जोत साहिब के उपलक्ष्य में आज हुई दूसरी प्रभातफेरी

साहिब श्री गुरु नानक देव जी की दसवीं जोत साहिब के उपलक्ष्य में आज हुई दूसरी प्रभातफेरी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – हल्द्वानी

साहिब श्री गुरु नानक देव जी की दसवीं जोत साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज दूसरी प्रभातफेरी प्रातः 5.30 बजे गुरुद्वारा सिंघ सभा से शुरू होकर मीरा मार्ग, रामपुर रोड, विष्णु पूरी, गली नंबर 8, 9 होते हुए गुरुद्वारा हरि कृशन साहिब जी, रामपुर रोड गाली नंबर 6 पहुंची शबदी जत्थों के रूप में समूह संगत ने गुरु साहिब द्वारा उच्चारण की हुए बाणी का गायन किया।

संगत ने अपने घरों को रोशनी की मालाओं से सजाकर, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर और रामपुर रोड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष स. रंजीत सिंघ जी ने रामपुर रोड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी व प्रभातफेरी में पहुंची समूह संगत का धन्यवाद किया। इस क्रम में कल तीसरी प्रभातफेरी गुरुद्वारा चार साहबजादे, कालाढोंगी रोड हल्द्वानी जाएगी| वही प्रभातफेरियां 2 जनवरी तक चलेंगी।

मुख्य आयोजन
1 जनवरी को टर्बन डे मनाया जायेगा।सुबह 11.30 बजे सिख बच्चे एवं बच्चीयां रंग बिरंगी दस्तार सजा के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल से गुरद्वारा सिंघ सभा की और प्रस्थान करेंगे।
3 जनवरी को रामलीला मैदान से नगर कीर्तन 11 बजे निकलेगा।
5 जनवरी को धार्मिक दीवान 9.30 से 3 बजे तक रामलीला मैदान में सजेगा।
गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।

आज प्रभात फेरी में रंजीत सिंघ आनंद,अमरीक सिंघ आनंद, रविंदरपाल सिंघ शंटी , गुरविंदर सिंघ, अमरजीत सिंघ साहनी, जसपाल सिंघ चंडोक, तजिंदर सिंघ, रविंदरपाल सिंघ, हरविंदर सिंघ, दलजीत सिंघ, भुप्रीत सिंघ, कमलदीप सिंघ ओबरॉय, अमरजोत सिंघ सेठी, परमजीत सिंघ पम्मा, इंदरपाल सिंघ आदि ने सहयोग किया।