उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – धर्मेंद्र सिंह
स्थान – मसूरी
लंढौर क्षेत्र के व्यापारियों ने लंढौर चौक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया व्यापारियों का आरोप है की विंटर लाइन कार्निवल के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लंढौर बाजार में कार्यक्रम आयोजित होने थे लेकिन रात को मंच लगाया गया और सुबह उसे उठा लिया गया साथ ही यहां पर तय कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया
जिस पर व्यापारी सड़क पर बैठ गए विंटर लाइन कार्निवल के अंतर्गत लंढौर बाजार में कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाना था लेकिन पूरी तैयारी हो जाने के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश पैदा हो गया मौके पर पहुंचे नायब तहसील द्वारा आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया
इस मौके पर व्यापारी उपेंद्र पवार ने कहा कि हमेशा से ही लंढौर बाजार की उपेक्षा होती रही है और यहां के व्यापारी पलायन के लिए मजबूर है पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाजार की उपेक्षा से व्यापारी आहत है व्यापारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में भी यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे
लेकिन इस वर्ष कार्यक्रम तय होने के बाद भी उसे स्थगित कर दिया गया स्थानीय निवासी सानू वर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लंढौर बाजार पूर्व से ही उपेक्षित रहा है और एक बार फिर प्रशासन ने इस बात को साबित कर दिया है