उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट भगवान सिंह
स्थान -पौड़ी
पौड़ी जिले में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से मुख्यालय पौड़ी स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के 15 विकास खंडों से ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे युवक महिला मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
जिसमें आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में एकेश्वर ने पहला कल्जीख़ाल ने दूसरा तथा दुगड्डा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक नृत्य में कोट पहले पौड़ी दूसरे तथा जयहरीखाल ब्लॉक की टीम तीसरे स्थान पर रही।
वहीं एकांकी नाटक प्रतियोगिता में पोखड़ा पहले थलीसैंण दूसरे तथा द्वारीखाल तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को इस दौरान पुरस्कृत किया गया।
बताया कि जिला स्तर पर आयोजित लोकगीत लोक नृत्य एवं एकांकी नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे