उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -संजय कुंवर, ,
स्थान जोशीमठ
भू-धंसाव आपदा प्रभावित सीमांत नगर जोशीमठ के सुनील वार्ड में औली रोड पर जमीन के 80 मीटर अंदर तक कोर ड्रिल का कार्य आज पूरा हुआ,पहले चरण के कोर ड्रिलिंग कार्य पूर्ण होने के बाद अब जोशीमठ नगर के मध्य छेत्र के कैंट एरिया जंगलात रोड पर ड्रिलिंग का कार्य शुरु किया जायेगा, पहले चरण की कोर ड्रिलिंग के क्या परिणाम रहे
ये सैंपल की जांच के बाद ही पता लगेगा, फिलहाल जिओ सर्वेक्षण का कार्य कार्यदाई कम्पनी फुगरों के जिओलोजिस्ट अभिषेक भारद्वाज की निगरानी में कुशलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है, 80मीटर की डीप कोर ड्रिलिंग पूरी करने के बाद टेकनिशियनो द्वारा सैंपल, एकत्र किए गए है,अभी इसकी सटीक पुष्टि सैंपल की जांच के बाद ही हो सकेगी, फिलहाल सर्वे के लिए पहली चरण की 80 मीटर तक की ड्रिल पूरी हुई है है।
बता दें कि जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों में PWD विभाग नीदरलैंड की फुगरो कंपनी से जोशीमठ नगर में अलग अलग प्वाइंट पर जियो टेक्निकल ड्रिलिंग सर्वे करा रहा है।अभी पहले चरण में कंपनी की ओर से सुनील वार्ड में औली रोड पर 13 नवंबर से ड्रिलिंग शुरू की गई थी।जो आज पूरी हो गई है
अब कल से नए प्वाइंट पर ड्रिलिंग शुरु होगी, अभी जोशीमठ के सिंहधार वार्ड,आर्मी एरिया/मनोहर बाग वार्ड, मारवाड़ी वार्ड सहित कुल छह स्थानों पर जियो टेक्निकल ड्रिलिंग सर्वे किया जाना है। सर्वे के बाद कंपनी पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी। शासन स्तर पर रिपोर्ट पहुंचने के बाद ही जोशीमठ नगर के लिए दीर्घ कालीन योजना तैयार की जाएगी।