विधायक उमेश कुमार ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के आगमन व लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समर्थकों के साथ बैठक

विधायक उमेश कुमार ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के आगमन व लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समर्थकों के साथ बैठक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – अंकित सौंधी

स्थान -रुड़की

आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने नहर किनारा स्थित कैंप कार्यालय पर समर्थकों व क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होनें समर्थकों से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही समर्थकों को जिम्मेदारी सौंपी। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को हर हाल में जीतना है, इसके लिए सभी समर्थक अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी मिशन लोसकभा का प्रचार करें।

वही उन्होनें क्षेत्रवासियों व समर्थको का पिछले दिनों गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराने में दिए गए योगदान पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आगामी 15 दिसंबर को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में गरीब व असहाय परिवार से जुड़ी हुई 101 कन्याओं (हिंदू -मुस्लिम) का विवाह संपन्न कराया जायेगा, इसके बाद जल्द ही 501 कन्याओं का विवाह भी संपन्न कराया जायेगा।

साथ ही उन्होंने बताया की आगामी तीन दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में साढ़े दस बजे क्रिकेटर मोहम्मद शमी पहुंचेंगे। जहां रुड़की वासियों से क्रिकेटर मोहम्मद शमी रूबरू होंगे और मुलाकात करेंगे।इसके बाद हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।वही उन्होनें कहा की यह हरिद्वार जनपद के लिए हर्ष का विषय है

कि वर्ल्ड कप के बाद सबसे पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी हरिद्वार की जनता से रूबरू होंगे।इसके अलावा बताया की संत शिरोमणि गुरु रविदास की भव्य प्रतिमा जयंती से पूर्व 27 जनवरी को स्थापना और अनावरण समारोह कर स्थापित की जाएगी।आज कई दर्जन समर्थको ने विधानसभा वार अपनी जिम्मेदारी निर्वहन हेतु कार्यालय पर नाम दर्ज कराया। आज उमेश कुमार की बैठक में सपा, बसपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए