नकली व अवैध दवाओं को लेकर ड्रग विभाग सतर्क,लगातार निरीक्षण जारी

नकली व अवैध दवाओं को लेकर ड्रग विभाग सतर्क,लगातार निरीक्षण जारी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान-रुड़की

रुड़की क्षेत्र में ड्रग्स विभाग का अभियान लगातार जारी है और विभाग के द्वारा नकली व अवैध रूप से दवाइयों का निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है।


आपको बता दें कि रुड़की क्षेत्र में पिछले लगभग तीन माह से अनीता भारती के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर की कमान संभाली गयी है जिसके बाद से लगातार क्षेत्र में कई कंपनियों का निरीक्षण किया गया है और अवैध रूप से संचालित होने वाली कंपनियों पर कार्रवाई भी की गई है। रुड़की क्षेत्र में नशीली दवाइयों की रोकथाम हेतु ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती एवं उनकी टीम द्वारा रुड़की एवं भगवानपुर क्षेत्र में दवाई बनाने वाली कंपनी का लगातार निरीक्षण जारी है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियो के निर्देश पर तकरीबन 30 से 35 कंपनियों का निरीक्षण किया जा चुका है। वही कुछ कंपनियों में काफी अनिमियतता मिलने पर कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन को बंद किया गया है और कुछ कंपनियों में छोटी कमियों को सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अभियान को तेज गति दी जाएगी

और कंपनियों के साथ मेडिकल स्टोरों पर भी अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने आमजन से अपील करते हुए भी कहा कि अगर कहीं अवैध रूप से दवा निर्माण या नकली दवाइयों के निर्माण की सूचना मिलती है तो वह ड्रग विभाग को सूचित करें ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।