उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की
रिपोट – गौरव
स्थान – हल्द्वानी
डेंगू से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में डेंगू से अभी तक कई युवाओं की मौत हो चुकी है। अब हल्द्वानी में डेंगू से एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई।
प्रोफेसर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जज फार्म निवासी डॉ. पुष्पेश जोशी उम्र 39 वर्ष उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है
कि शुक्रवार स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यहां हालत खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
घर पर मां, पत्नी, भाई और डेढ़ साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि छह दिन से पुष्पेश की तबीयत खराब थी। पुष्पेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।