रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक डा प्रमोद नैनवाल का पुतला फूंका

रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक डा प्रमोद नैनवाल का पुतला फूंका

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-संजय जोशी

स्थान-रानीखेत

उद्यान विभाग में घोटाले में भाजपा विधायक डा प्रमोद नैनवाल तथा उनके भाई का नाम आने पर कांग्रेस आक्रोशित हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी चौक में एकत्रित हुए जहाँ उन्होंने रानीखेत क्षेत्र के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की तथा विधायक प्रमोद नैनवाल का पुतला फूंका। गांधी चौक में कांग्रेसियों ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया ।

वक्ताओं ने कहा कि विधायक और उनके भाई ने पूरे क्षेत्र को शर्मसार किया है। उनके इस कार्य से रानीखेत की छवि खराब हुई है। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है दूसरी ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार ने कहा कि विधायक अपने पद व गरिमा का दुरुपयोग कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत तरीके से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विधायक प्रमोद नैनवाल के इस्तीफे की मांग की।