भारी मात्रा में बरामद हुई नकली दवाईयां, पहाड़ से लेकर बिहार तक जाती थी बेची

भारी मात्रा में बरामद हुई नकली दवाईयां, पहाड़ से लेकर बिहार तक जाती थी बेची

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान – देहरादून

देहरादून के रायपुर में एक नकली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंड़ाफोड़ किया है। इस कंपनी से नकली दवाओं की खेप पहाड़ से लेकर बिहार तक सप्लाई की जाती थी।

नकली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

रायपुर से नामी कंपनी की नकली दवाओं की खेप पकड़ी गई है। जिसकी सप्लाई उत्तराखंड के साथ ही विहार तक भी की जाती थी। बता दें कि कई और राज्यों में भी इस फर्जी कंपनी का मार्केट था। फिलहाल पुलिस जीएसटी से इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

जगसनपाल फार्मास्यूटिकल कंपनी के नाम से बना रहे थे नकली दवाई

पुलिस ने कंपनी के बारे में पता लगाने के लिए खातों में लेनदेन की जानकारी के लिए बैंकों से भी संपरक् किया है। ताकि जिन जगहों से खाते में पैसे आए हैं उन तक पुलिस पहुंच सके। बता दें कि गुरुग्राम की जगसनपाल फार्मास्यूटिकल कंपनी के नाम से यहां पर कई नकली दवाएं बनाई जाती थी। यहां से पुलिस ने 29 लाख कैप्सूल और कच्चा माल बरामद किया। इस माल की कुल कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पहाड़ से लेकर बिहार तक होती थी सप्लाई

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में भी कई खुलासे किए हैं। आरोपियों ने खुलासा किया है कि इन दवाइयों की सप्लाई उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर बिहार तक की जाती थी। जिन जगहों पर नकली दवाओं की खेप भेजी जाती थी उन जगहों पर भी पुलिस अब ड्रग विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करने जा रही है।