उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – ब्यूरो रिपोट
स्थान – देहरादून
देवभूमि में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है। मैदानी जिलों में लगातार मामले सामने आ रहे है। देहरादून के एक रिहायशी क्षेत्र के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान देह व्यापार चलाने के आरोप में महिला समेत चार दलालों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मौके से दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है। इन महिलाओं को विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से बुक कर लोगों के पास भेजा जाता था।
कुछ लोग यहां फ्लैट पर भी आते-जाते रहते थे। चारों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एएचटीयू यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी को सत्य विहार कॉलोनी वसंत विहार से सूचना मिली थी। लोगों की शिकातय थी कि एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद जब पुलिस वहा पहुंची तो देखा कि कुछ युवक मोबाइल फोन से देह व्यापार संबंधी बात कर रहे थे।
उनके फोन को कब्जे में लेकर चैट देखी गई तो इसका प्रमाण भी मिल गया। यहां दो युवतियां मिली, जिन्हें महिला पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।इस दौरान पूछताछ में उन्होंने बताया कि विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर शहर के अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता था।
ये लोग स्पा सेंटर और होटल में भी लड़कियों को भेजते थे। मौके से पुलिस ने देह व्यापार चलाने के आरोप में राजू निवासी बल्लभगढ़, विजयपार्क, राहुल पाटिल निवासी कांवली रोड, मोनिश निवासी मेरठ चुंगी और रानी गुप्ता निवासी मंगलोलपुरी, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।