विदेशी सैलानियों को खूब भा रही फूलों की घाटी

विदेशी सैलानियों को खूब भा रही फूलों की घाटी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-संजय कुंवर

स्थान-जोशीमठ

इस वर्ष विदेशी सैलानियों को खूब भा रही विश्व धरोहर फूलों की घाटी,,,,
उत्तराखंड के उच्च हिमालई भ्यूडार घाटी में पुष्पावती नदी के दूसरे छोर पर है प्राकृतिक अल्पाइन पुष्पों की घाटी, इसे नंदन कानन के नाम से भी जाना जाता है,


कोविड काल के बाद इस वर्ष पहुंचे सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक,,,,
अब तक करीब 384 विदेशी पर्यटक कर चुके विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का दीदार,
पिछले वर्ष महज 280 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे फूलों की घाटी,
पिछले वर्ष की तुलना में घाटी में सैलानियों की आमद घटी है,


ब्रिटिश पर्वतारोही और बोटनिस्ट फ्रैंक स्मिथ द्वारा 1932 में अपने कामेट पर्वतारोहण अभियान के दौरान खोजी इस दुर्लभ पुष्पों की घाटी में इस वर्ष विदेशी पर्यटकों की आमद जरूर बड़ी है,लेकिन बरसात और मौसम के अलर्ट और बद्रीनाथ हाई वे सड़क बंद होने के कारण घाटी के पीक सीजन मध्य जुलाई से अगस्त में यहां पर्यटकों की आमद कम हुई है,


अबतक कुल 12 हजार 650 देशी विदेशी पर्यटकों ने किए घाटी के दीदार, जिसमे 384विदेशी पर्यटक है,
विगत 1जून को खुले थे पार्क के गेट आम पर्यटकों के लिए
31अक्टूबर को शीतकाल हेतु फूलों की घाटी आम पर्यटकों के लिए बंद होगी,,,,,
फूलों की घाटी पहुंचे पर्यटकों की संख्या,,,,,