उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -संजय कुंवर,
स्थान -जोशीमठ
शीतकालीन पर्यटन केंद्र औली को जोड़ने वाली लिंक सड़क पर पसरे गोबर को नगर पालिका जोशीमठ के पर्यावरण मित्रो की तत्परता से साफ कर दिया गया है,बता दें कि वीआईपी न्यूज ने प्रमुखता से इस खबर को उठाया था जिसके बाद विंटर डेस्टिनेशन औली को जोड़ने वाली इस सड़क से पड़े गोबर को पूरी तरह साफ कर दिया है,
वहीं नगर पालिका की इस जागरूक पहल को लेकर औली छेत्र के कारोबारियों ने पालिका का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है, दरअसल इस सड़क पर औली बुग्याल में चुगान करने वाले मवेशियों के कारण बड़ी मात्रा में गोबर इकट्ठा हो गया था जिसके चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही तब बाधित हो रही थी,
साथ ही पैदल चलना भी दूभर हो चला था, औली पहुंचने वाले देशी विदेशी सैलानियों का सामना औली के प्रवेश द्वार पर ही गोबर से सनी सड़क से हो रहा था और यात्री वाहन इस गोबर से सनी सड़क पर रपट रहे थे,