उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत
नगर में आज मां नंदा -सुनंदा की भव्य डोला यात्रा के साथ नगर के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव का समापन हो गया।
प्रात: पूजा के बाद जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से भजन कीर्तन और नगाड़े-निशान के साथ मां नंदा-सुनंदा का भव्य डोला शुरू हुआ। नंदा-सुनंदा के जयकारों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। नंदा-सुनंदा के दर्शनों और विदा करने के लिए लोगो की भीड लग गई। जगह-जगह आरती हुई और श्रद्धालुओं ने पुष्प-अक्षत की वर्षा कर देवी को नम आंखों से विदाई दी ।सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चे पूरे उत्साह से प्रस्तुति देने के साथ मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।डोले के साथ निकली
भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने जहां नंदा-सुनंदा की स्तुति से माहौल में भक्तिरस घोल दिया, वहीं धार्मिक आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पर्वतीय अंचल की लोक संस्कृति जीवंत हो उठी।शोभायात्रा में लोकगीतों व नृत्य की धूम मची रही। ग्राम सभा खनिया और बीएसएनएल कालोनी की महिला झोड़ा टीमों ने शोभायात्रा में भाग लिया। यात्रा में नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल रहे।। द्यूलीखेत, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गांधी चौक, विजय चौक होते हुए डोला वापस नंदा देवी मंदिर पहुंचा। जिसके बाद विसर्जन यात्रा कालू गधेरा पहुंची, जहां विधिवत मूर्तियों का विसर्जन किया गयाशोभा यात्रा के दौरान विधायक प्रमोद नैनवाल लक्ष्मण सिंह बिष्ट नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश साह,
सांस्कृतिक संयोजक विमल सती , महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत, एलएम चंद्रा, किरन साह,भुवन साह,भुवन सती ,मोहिल साह ,दीपक पंत, पंकज साह, कैलाश पांडे, सतीश पांडे, मुकेश साह, यतीश रौतेला, बिंदु रौतेला, नेहा साह माहरा, पुरोहित विपिन पंत, प्रमोद कांडपाल, रामेश्वर गोयल, धीरज अग्रवाल , गौरव भट्ट, उमेश भट्ट, सोनू सिद्दीकी, हेमंत मेहरा,अभिषेक कांडपाल, परम मेहरा, जयंत रौतेला, अनिल वर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया।