नंदा देवी महोत्सव में महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

नंदा देवी महोत्सव में महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -संजय जोशी

स्थान -रानीखेत

श्री नंदा देवी महोत्सव की शाम महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता में क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ग्राम सभा खनिया प्रथम, मातृशक्ति ग्रुप रानीखेत द्वितीय व बीएसएनएल कालोनी तृतीय स्थान पर‌ रही।तीन घंटे तक चली प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।श्री नंदादेवी महोत्सव सांस्कृतिक मंच पर छात्राओं और महिलाओं की पारम्परिक परिधान एवं श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित हुई। छात्रा वर्ग में ज्योति,संजना आर्या व‌ याति आर्या क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। महिला वर्ग में दीपिका वर्मा, शोभा और प्रियंका साह क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे। सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

संचालन दीपक पंत ने किया।वहीं देर शाम तक चली पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता इस बार‌ महोत्सव का मुख्य आकर्षण रही। नंदादेवी मंदिर परिसर निकट मैदान में हुई इस प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़े। प्रतियोगिता में क्षेत्र भर से आई महिला टीमों ने शिरकत कर अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन‌ मोह लिया। प्रतियोगिता में ग्राम सभा खनिया प्रथम, मातृशक्ति ग्रुप शिव मंदिर रानीखेत द्वितीय और बीएसएनएल कालोनी पोदीनापानी की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। च्येली ब्वारी ग्रुप, इंदिरा बस्ती, ग्राम सोंखोला, वलना, गरमपानी, सिंगोली, कारचूली, ऐरोली और बद्री व्यू की महिला टीमों को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विजेता टीमों को सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल‌ सती ,

नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह और प्रतियोगिता प्रायोजक अंशुल साह और‌ व्यापार मंडल‌ उपाध्यक्ष दीपक पंत,विनीत चौरसिया ने पुरस्कार व‌ नगद धनराशि देकर‌ प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं समिति की ओर से सिंगोली गांव‌ में गुलदार से अपनी आत्मरक्षा में भिड़ने वाली बुजुर्ग महिला कमला देवी को महिला बहादुरी सम्मान से सम्मानित किया गया।